दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले आए सामने, देश में कुल मरीजों की संख्या 77


नई दिल्लीः 

 तेजी से पैर पसार रहा कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अधिकांश राज्यों में अपनी दस्तक दे चुका है। ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।  महाराष्ट्र और केरल में बुधवार को इस नए वेरिएंट के 4-4 नए मरीज मिले, तो तमिलनाडु में भी एक केस सामने आया। वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के चार और मामले सामने आए हैं। अब दिल्ली में  कुल मरीजों की संख्या दस हो गई है। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी। देश में अब तक ओमिक्रॉन के 77 केस आ चुके हैं।

तमिलनाडु में पहले केस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ए सुब्रमण्यम ने बताया कि 47 साल का यह संक्रमित नाइजीरिया से लौटा है, वहीं महाराष्ट्र में 2 केस ओस्मानाबाद जबकि मुंबई और बुलढाना में नए वेरिएंट के एक-एक मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्य में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। केरल में ओमिक्रॉन के कुल 5 केस हो गए हैं। वहीं देश में नए वेरिएंट के कुल मामले बढ़कर 77 पर पहुंच गया है।

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या